Crime in Nainital: रामनगर में स्नैचरों की धुनाई, पुलिस बेफिक्र

नैनीताल के रामनगर में गुरुवार को एक स्नैचिंग की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 May 2025, 9:00 PM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद के रामनगर में गुरुवार को छीनाझपटी की वारदात सामने आयी है। पीरुमदारा क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे ने पैदल चल रही महिला की चैन झपटी लेकिन वह लूटने में सफल न हो सका और महिला के चंगुल में फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी का है।

जानकारी के अनुसार महिलाओं ने हत्थे चढ़े लुटेरे की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। पिटाई घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई जिसमें पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई।

पीड़ित महिला शशि नेगी

बता दे कि उत्तराखंड सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार दावे कर रही है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो सरकार के इन दावों की जहां एक लगातार पोल खुल रही है तो वहीं महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी तो वही लगातार बढ़ रहे महिला अपराध भी पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल रहे हैं।

इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला शशी नेगी ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपनी पड़ोसी महिला सीमा रावत के साथ शाम को इवनिंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान नकाबपोश एक बाइक सवार बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर उनके पीछे लग गया।

नकाबपोश बदमाश में शशी नेगी का पीछा करते हुए उनके गले में पड़ी सोने की चेन जैसी खींचने की कोशिश की तभी महिला सतर्क हो गई और उसने पीछे मुड़ते हुए तुरंत अपनी सहयोगी महिला के साथ इस बदमाश को दबोचते हुए उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं इन दोनों महिलाओं ने साहस दिखाते हुए इस नकाबपोश बदमाश को बाइक सहित जमीन पर गिरा दिया हालांकि मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी ना तो इन महिलाओं का साहस बढ़ाया और नहीं बदमाश को पकड़ने में कोई मदद की।

शशी नेगी ने बताया कि इसी बीच इस बदमाश ने पहले उनको चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद भी महिलाएं डरी नहीं और इस बदमाश से भिड़ती रही। इस दौरान अपने आप को घिरा देख इस नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं पर तमंचा तान दिया इसके बाद यह महिला घबरा गई और उन्होंने खेत में भाग कर अपनी जान बचाते हुए घटना की जानकारी 112 पर पुलिस को दी।

महिला ने बताया कि कुछ दूरी पर जाकर बाद में देखा तो बदमाश द्वारा लूटी गई चैन उन्हें सड़क पर मिल गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तथा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के बाद दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गई है। वही आपको बता दी थी यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है

Location : 

Published :