

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में सोमवार को शादी समारोह में मामूली बात को लेकर वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मामले की जांच करती पुलिस
हरिद्वार: जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में एक मामूली बात को लेकर वारदात (Crime) सामने आयी है। रविवार रात को बारात (wedding procession) में शामिल होने आए युवक की कुछ लोगों से सीट में बैठने को लेकर बहस हो गई। इस दौरान मामूली कहासुनी हिंसा में तब्दील हो गई। आरोपियों ने युवक की लाठी-डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। घटना से मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों में मातम पसर गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रविवार रात एक घर से बारात रवाना हो रही थी। बारात में शामिल कुछ युवकों के बीच गाड़ी की सीट को लेकर विवाद हो गया।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो बारात में रिश्तेदार के साथ शामिल होने आया था।
मामले में जुटी लोगों की भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई। डंडों, लात-घूंसे और थप्पड़ों से हुए इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से शादी का माहौल मातम में पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही बारात स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पथरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि शादी-ब्याह जैसे खुशी के मौके पर भी छोटी-छोटी बातों को लेकर बढ़ रही हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और बारात का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।