Crime in Haridwar: लक्सर में 2 शातिर चोर ऐसे आये पुलिस के शिकंजे में, चोरी की 5 बाइक बरामद

हरिद्वार पुलिस चोरों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस ने लक्शर में डकैती में वांछित 5 हजार के इनामी शातिर चोर साथी समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई बाइक बरामद की है।

Haridwar: हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। लक्सर में पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं में लिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक पर डकैती के मामले में वांछित होने के साथ-साथ ₹5,000 का इनाम भी घोषित था।

पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को सौरव पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी थाना मंगलौर क्षेत्र ने लक्सर कोतवाली में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम अकबरपुर को जाने वाली सड़क के पास स्थित एक खंडहर में कुछ संदिग्ध युवक मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकित (30 वर्ष) एवं प्रणव (22 वर्ष), निवासी धनोरी थाना कलियर, जिला हरिद्वार बताया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी प्रणव का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह पूर्व में कई चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है और थाना भगवानपुर क्षेत्र में दर्ज एक डकैती मामले में वांछित था, जिस पर पुलिस ने ₹5,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे महंगे शौक और ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे और चुराई गई बाइकों को कम कीमत में बेचकर मुनाफा कमाते थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनकी चोरी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज थी। बरामद बाइकों को कानूनी प्रक्रिया के बाद उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया जाएगा।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम की इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोष जताते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह कार्रवाई लक्सर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जो क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी।

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • Laksar

Published : 
  • 8 August 2025, 11:34 PM IST

Advertisement
Advertisement