हिंदी
चमोली जिले के उर्गम गांव को लेकर गढ़वाली गीत ढवाली गीत स्वामी जी में विवादित पंक्ति शामिल होने पर गायिका प्रियंका मेहर को ब्लॉक प्रमुख ने कानूनी नोटिस भेजा। उर्गम गांव की धार्मिक और सामाजिक प्रतिष्ठा पर असर। प्रसिद्ध गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
प्रसिद्ध गढ़वाली गायिका प्रियंका
Nainital: गढ़वाली गीत गढ़वाली गीत स्वामी जी को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। चमोली जिले के उर्गम गांव से जुड़ी एक पंक्ति पर आपत्ति जताते हुए ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने गीत की प्रस्तोता और प्रसिद्ध गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
नेगी का कहना है कि गीत में शामिल पंक्ति उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि उर्गम गांव की गरिमा के खिलाफ है। उनका आरोप है कि इस पंक्ति में प्रयोग किए गए शब्द ग्रामीणों के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं और गांव की सामाजिक छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं।
नैनीताल में बड़ा फैसला आज: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुरक्षा अलर्ट, 121 पर कार्रवाई
नेगी ने नोटिस में स्पष्ट कहा है कि इस गीत के प्रसारण के बाद उर्गम गांव की छवि दुनिया भर में प्रभावित हुई है, जिससे स्थानीय लोग बेहद आक्रोश में हैं। उर्गम वह पवित्र स्थल है, जहां पंच बदरी में शामिल ध्यान बदरी मंदिर स्थित है और यहीं पंच केदारों के अंतर्गत आने वाला कल्पेश्वर महादेव मंदिर भी है। धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस क्षेत्र के बारे में गलत जानकारी पेश किए जाने से ग्रामीणों की भावनाएं आहत होने की बात कही जा रही है। नेगी का कहना है कि ऐसे पवित्र स्थल को गलत तरीके से दर्शाना अस्वीकार्य है और इसी कारण कानूनी कार्रवाई की गई है।
नैनीताल राजभवन का नाम बदला, ऐतिहासिक धरोहर की पहचान अब होगी इस नाम से दर्ज
इस विवाद के बीच गीत में गायक की भूमिका निभाने वाले युवक ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में प्रियंका मेहर का निजी मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया, जो पूरी तरह गलत कदम है और उनकी सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकता है। उन्होंने इस कृत्य के खिलाफ अलग से नोटिस भेजने और कानूनी कदम उठाने की बात कही है।
No related posts found.