

वीरों के सम्मान में कांग्रेस देशभर में ‘जय हिंद’ रैली निकालेगी । इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वीरों के सम्मान में कांग्रेस देशभर में निकालेगी ‘जय हिंद’ रैली
हल्द्वानी : देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और सम्मान को नमन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देशव्यापी ‘जय हिंद’ रैली निकालने की घोषणा की है। यह रैली विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत की सैन्य ताकत और देशभक्ति को समर्पित होगी, जिसमें हमारे सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से होने वाली साजिशों और आतंक को मुँहतोड़ जवाब दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात के मुताबिक, उत्तराखंड में इस अभियान की शुरुआत 31 मई को हल्द्वानी से की जाएगी, जहाँ एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, युवजन और आम नागरिक भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल वीरता की गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करेगा। रैली के दौरान स्थानीय शहीदों और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
इस रैली का उद्देश्य है सैन्य बलों के पराक्रम को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सम्मान देना और जनता को यह संदेश देना कि कांग्रेस हमेशा देश के जवानों के साथ खड़ी रही है और रहेगी। कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा ने एक वर्चुअल बैठक में प्रदेश संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस रैली की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हल्द्वानी के बाद यह रैली देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी। कांग्रेस पार्टी इसे एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में देख रही है, जिसका मकसद सेना के बलिदान को जनसाधारण के दिलों तक पहुँचाना है। साथ ही, रैली में सरकार से यह भी मांग की जाएगी कि शहीदों के परिवारों को पर्याप्त सहयोग, रोजगार और सम्मान मिले।
रैली में युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा ताकि नई पीढ़ी देश की रक्षा करने वाले जवानों के बलिदान को समझे और उनसे प्रेरणा ले सके। कांग्रेस का मानना है कि देश का भविष्य तभी सशक्त हो सकता है जब उसकी जड़ें देशभक्ति और बलिदान की भावना से पोषित हों।
‘जय हिंद’ रैली कांग्रेस के लिए सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना का उत्सव होगी। यह पहल न केवल वीर जवानों को श्रद्धांजलि है, बल्कि समस्त देशवासियों को एकता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण भी कराएगी।