Haridwar News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ज्वालापुर में भव्य रंगारंग कार्यक्रम, वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित Sheffield School परिसर देशभक्ति की भावना और उत्साह से सराबोर रहा। सुबह विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका दीक्षित और विद्यालय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया।

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के हरिद्वार में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित Sheffield School परिसर देशभक्ति की भावना और उत्साह से सराबोर रहा। सुबह विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका दीक्षित और विद्यालय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर किया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

संस्कार और मेहनत से राष्ट्र निर्माण...

कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल प्रियंका दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह उन लाखों बलिदानों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत हमें आजादी का अमूल्य उपहार मिला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों की जिम्मेदारी है कि वे न केवल अपने देश के प्रति निष्ठावान रहें, बल्कि शिक्षा, संस्कार और मेहनत से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना...

तिरंगा फहराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। 'वंदे मातरम्', 'सारे जहां से अच्छा' और 'जन गण मन' जैसे गीतों ने माहौल को भावुक और गर्व से भर दिया। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य मंचन किया, जिसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक प्रसंगों को जीवंत रूप से दर्शाया गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना की।

बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत...

इसके अलावा देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य, कविताएं और भाषण प्रतियोगिता ने भी सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण कक्षा 5 की छात्र छात्रा द्वारा दी गई देशभक्ति प्रस्तुति रही, जिसमें छात्र छात्रों के गीत पर अपनी अद्भुत कला से सभी को भावुक कर दिया।विद्यालय प्रबंधक ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। अंत में विद्यालय परिवार ने मिलकर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के जयकारे लगाए।

कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिठाई वितरित की गई और विद्यालय परिसर 'तिरंगे' के रंग में डूबा हुआ देर तक देशभक्ति के गीतों से गूंजता रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को यादगार बना दिया।

अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात: यूक्रेन युद्ध पर वार्ता के साथ भारत की ऊर्जा नीति पर भी टिकी निगाहें

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 15 August 2025, 5:07 PM IST