

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में सुनी जनता की पीड़ा, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर
खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत स्थानीय जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का शीघ्रता से समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘सुनवाई, समाधान और संतुष्टीकरण’ के मंत्र को आधार बनाकर कार्य कर रही है, और जनकल्याण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राज्य आंदोलनकारियों का योगदान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विकास की रोशनी राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य आंदोलनकारियों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का योगदान अतुलनीय है और सरकार उनके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
परिजनों से मिलकर सांत्वना
खटीमा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के अस्वस्थ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की।
शिकायतों के समाधान में लापरवाही
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है और इसी विश्वास के साथ सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकास कार्यों में भागीदार बनें। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।