Champawat News: जनपदीय शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न, जगदीश अधिकारी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

जनपद चम्पावत में आज शिक्षक समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 24 May 2025, 9:13 PM IST
google-preferred

चम्पावत: जनपद चम्पावत में आज शिक्षक समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा, जब जीजीआईसी चम्पावत के प्रांगण में जनपदीय शिक्षक संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में जिले भर से आए शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नवीन पंत द्वारा कुशलता से किया गया। चुनाव में एक बार फिर जगदीश अधिकारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है, जो उनके नेतृत्व क्षमता और शिक्षक समुदाय में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

चुनाव में अनिल कुमार को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया, जबकि मंत्री पद की जिम्मेदारी प्रकाश चंद्र उपाध्याय को सौंपी गई। वहीं, महिला शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हुए कल्पना आर्या को महिला उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिया।

जगदीश अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षकों की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना और उनकी गरिमा की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक हितों के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।"

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और उनसे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहा।

जनपदीय शिक्षक संघ के इस चुनाव को शिक्षक एकता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यह स्पष्ट है कि जिले के शिक्षक अपने संगठन को मजबूत नेतृत्व सौंप कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

Location : 

Published :