

चंपावत के लोहाघाट में शनिवार को एक शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंपावत में शादी का खाना खाने से कई बीमार (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
चंपावत: जनपद के लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सिलिंग गांव में एक विवाह समारोह में विषाक्त भोजन का सेवन करने के बाद लगभग 60 ग्रामीण बीमार हो गए। लोगों में उल्टी दस्त और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई दिए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में पहुंची और बीमारों का उपचार किया जा रहा है। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सिलिंग गांव में एक विवाह समारोह था जिसमे भोजन करने के बाद लगभग 60 ग्रामीण बीमार हो गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं।
पटवारी की सूचना के आधार पर तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा है। 12 ग्रामीणों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया है। अन्य का गांव में ही उपचार चल रहा है। जिला मुख्यालय चंपावत से भी टीम को गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। बीमार ग्रामीणों में उल्टी-दस्त, पेट दर्द जैसे लक्षण बताए गए हैं।
बारात का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत
ग्रामीणों ने बताया कि खिड़ी गांव के लक्ष्मण गिरी की बारात आली गांव गई थी। कल शुक्रवार को गांव में भोज था। जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए थे। खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे से ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी जिससे गांव में हड़कंप मच गया। कई लोगों को रात में ही अस्पताल लाया गया और स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार शुरुआती तौर पर खराब भोजन को इसकी वजह बताया जा रहा है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि खराब भोजन से शरीर में रिएक्शन होने पर इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
बीमारों का इलाज कर रहे डॉक्टरो ने कहा कि फूड प्वायजनिंग और इनडायजेशन की वजह से लोग बीमार हुए हैं।
सीएमओ डा. देवेश चौहान ने बताया कि बीमार ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के लिए पानी व खाने के नमूने एकत्र करने को कहा गया है। कुछ मरीजों को लोहाघाट उपजिला अस्पताल और जिला अस्पताल चंपावत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
सीएमओ ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि खाद्य निरीक्षक को भोजन और पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच डीएम चंपावत नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। डीएम चंपावत लगातार सीएमओ चंपावत से मामले की जानकारी ले रहे हैं।