एक चीख, एक दौड़ और बच गई ज़िंदगी; चमोली पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी, पढ़ें पूरी खबर

चमोली के लंगासू क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता से नदी में कूदने जा रहे व्यक्ति की जान बचाई गई। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने एक अनमोल जीवन सुरक्षित किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 January 2026, 11:21 AM IST
google-preferred

Chamoli: दिनांक 09 जनवरी 2026 को चमोली जनपद के लंगासू क्षेत्र में सुबह के समय एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया। एक महिला घबराई हुई अवस्था में चिल्लाते हुए एक व्यक्ति के पीछे दौड़ रही थी, जो लंगासू पुलिस चौकी के ठीक नीचे बह रही नदी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा था। महिला की चीख-पुकार ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और स्थिति की गंभीरता तुरंत भांपी गई।

पुलिस की तत्परता बनी जीवनरक्षक

घटना की सूचना मिलते ही चौकी लंगासू में तैनात हेड कांस्टेबल हनुमंत रावत, होमगार्ड चंद्रमोहन एवं होमगार्ड कुलदीप बिना एक पल गंवाए चौकी से निकल पड़े। पुलिस कर्मियों ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए नदी की ओर दौड़ लगाई, जहां एक बड़ा हादसा किसी भी क्षण हो सकता था।

नदी में कूदने से पहले रोकी गई अनहोनी

जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति नदी में कूदने की तैयारी कर चुका था और अपने कपड़े उतार चुका था। स्थिति बेहद नाज़ुक थी। बिना अपनी जान की परवाह किए पुलिस कर्मियों ने साहस, सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए उसे किसी तरह काबू में लिया और नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

चमोली के पीपलकोटी परियोजना में बड़ा हादसा: अंधेरी सुरंग में टकराईं दो लोको ट्रेनें, 50 से ज्यादा मजदूर घायल

चौकी में सुरक्षित बैठाकर दी गई प्राथमिक मदद

व्यक्ति को तुरंत लंगासू चौकी लाया गया, जहां उसे बैठाकर शांत किया गया और प्राथमिक सहायता दी गई। पुलिस ने उसे मानसिक रूप से स्थिर करने का प्रयास किया और पूरी संवेदनशीलता के साथ बातचीत की, ताकि वह स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।

पूछताछ में सामने आया कारण

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसका ब्लड प्रेशर अचानक बहुत अधिक हो गया था, जिससे वह मानसिक रूप से असंतुलित महसूस कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि उसे खुद भी समझ नहीं आ रहा था कि वह इतना बड़ा कदम क्यों उठाने जा रहा था।

चमोली पुलिस

परिजनों को सौंपा गया सुरक्षित व्यक्ति

स्थिति सामान्य होने पर पुलिस द्वारा तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को चौकी बुलाया गया और आवश्यक समझाइश देने के बाद व्यक्ति को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया।

परिजनों ने जताया आभार

अपने प्रियजन को सुरक्षित देख परिजनों की आंखों में राहत और कृतज्ञता साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस कर्मियों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

पर्यटकों के लिए खुशखबरी या सख्ती? औली को लेकर चमोली पुलिस का बड़ा फैसला, जानें क्या हैं खास इंतजाम

मानवीय पुलिसिंग की मिसाल

यह घटना चमोली पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और मानवीय चेहरे को उजागर करती है। लंगासू चौकी के पुलिस कर्मियों ने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज की रक्षा और जीवन बचाने की भी अहम जिम्मेदारी निभाती है।

Location : 
  • Chamoli

Published : 
  • 10 January 2026, 11:21 AM IST

Advertisement
Advertisement