पर्यटकों के लिए खुशखबरी या सख्ती? औली को लेकर चमोली पुलिस का बड़ा फैसला, जानें क्या हैं खास इंतजाम

चमोली पुलिस ने 31 दिसंबर और नववर्ष के दृष्टिगत औली क्षेत्र में यातायात, पार्किंग और सुरक्षा की पूरी तैयारी की है। बर्फबारी और फिसलन की स्थिति में विशेष वाहनों को अनुमति होगी। फायर सेफ्टी और अतिरिक्त पुलिस बल के माध्यम से पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 December 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

Chamoli: आगामी 31 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर चमोली पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए व्यापक तैयारिया शुरू कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल औली क्षेत्र में पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई है, इसलिए सड़कें सुरक्षित हैं और यातायात सामान्य परिस्थितियों के अनुसार नियोजित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना है। ऐसी स्थिति में केवल उन्हीं वाहनों को औली की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनके पहियों में स्नो-चेन लगी हों, ताकि फिसलन और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यातायात और पार्किंग व्यवस्थाएं

वर्तमान में ज्योतिर्मठ-औली रोपवे सेवा बाधित है, जिससे औली में पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए जीएमवीएन और अन्य उपयुक्त स्थलों को अतिरिक्त पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।

Uttarakhand: चमोली में भालू का आतंक, गौशाला फाड़ बकरियों को बनाया निवाला

साथ ही यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कोतवाली ज्योतिर्मठ को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने पर्यटकों से भी अपील की है कि वे ऐसे वाहनों का उपयोग करें, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

सुरक्षा एजेंसियों का समन्वय

चमोली पुलिस ने आर्मी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिला और थाना स्तर पर निरंतर समन्वय स्थापित किया है। इन एजेंसियों के सहयोग से यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाएगा।

औली में बर्फबारी और यातायात

सभी वाहनों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैंविशेष ध्यान दिया गया है कि बर्फबारी और फिसलन जैसी परिस्थितियों में दुर्घटना से बचाव के लिए सावधानियाँ बरती जाएं

फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान

हाल ही में गोवा में हुई अग्निकांड की घटना के दृष्टिगत चमोली पुलिस ने फायर सुरक्षा उपायों को सख्त किया है। जिले की सभी फायर यूनिटों और थानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

जनपद के लगभग 100 होटल, रेस्टोरेंट और पार्टी स्थलों का फायर सेफ्टी ऑडिट किया जा चुका है। इसके साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन और सुरक्षा प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया है।

चमोली में सनसनीखेज घटना के 4 दिन बाद भी सनसनी, पुलिस के हाथ खाली; उठ रहे गंभीर सवाल

सुरक्षित और उल्लासपूर्ण नववर्ष

चमोली पुलिस का लक्ष्य है कि नववर्ष का पर्व सभी नागरिकों और पर्यटकों के लिए सुरक्षित, सुखद और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। इसके लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस अधिकारियों ने जनता और पर्यटकों से सहयोग का आग्रह किया है। साथ ही कहा कि नियमों का पालन और यातायात एवं सुरक्षा निर्देशों का अनुसरण करके ही पर्व का आनंद सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है

Location : 
  • Chamoli

Published : 
  • 30 December 2025, 12:23 PM IST

Advertisement
Advertisement