हल्द्वानी में दरिंदगी! लापता मासूम का खेत में मिला शव, परिजनों में कोहराम, क्षेत्र में दहशत

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्चे का शव कट्टे में मिलने से हड़कंप मच गया। गला घोंटकर हत्या की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन सदमे में हैं, स्थानीयों में आक्रोश है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 August 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Haldwani: गौलापार क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। खेतों के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। मृतक बच्चा एक प्रवासी मजदूर का बेटा बताया जा रहा है, जो बटाई पर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।

आज सुबह मिला शव
जानकारी के अनुसार, बच्चा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे कुछ मजदूरों को एक कट्टे से बदबू महसूस हुई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मौजूद था। शव की हालत देख प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या करने का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसने और क्यों की। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। हालांकि हत्या की आशंका के चलते आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, स्थानीयों में आक्रोश
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वहीं, स्थानीय लोगों में इस जघन्य हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है।

सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।

जांच जारी, परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे: पुलिस
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 5 August 2025, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement