हिंदी
शनिवार को रामनगर के ग्राम छोई स्थित राज्य कर कार्यालय में कमिश्नर के आदेश पर अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारी हड़कंप मच गया।
रामनगर में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा
Ramnagar: शनिवार को रामनगर के ग्राम छोई स्थित राज्य कर कार्यालय में कमिश्नर के आदेश पर अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारी हड़कंप मच गया।
रामनगर के सहायक राज्य कर आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विभाग द्वारा जीएसटी टैक्स चोरी के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में मनरेगा के तहत मिलने वाली सरकारी धनराशि लेने के बाद संबंधित लोगों ने भारी अनियमितताएं की और टैक्स जमा नहीं किया।
रणदीप हुड्डा बनेंगे पापा, पत्नी लिन लैशराम संग तस्वीर शेयर कर फैंस को दी Good News
अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच ऐसे रिजॉर्ट संचालक मिले हैं, जिन्होंने अपने रिसॉर्ट का संचालन करते हुए टैक्स जमा नहीं किया। इसके अलावा, कुछ व्यापारी जिनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो चुका था, वह व्यापार कर रहे थे। जांच में एक व्यापारी ऐसा भी मिला जिसने तीन करोड़ से अधिक का व्यापार किया, लेकिन दस्तावेजों में भारी अनियमितताएं और टैक्स चोरी की गई।
रामनगर ब्रेकिंग: राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी के कई मामलों का किया खुलासा। कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई में पांच रिजॉर्ट संचालक और एक व्यापारी पकड़े गए। विभाग ने नोटिस जारी किया और आकस्मिक छापों की तैयारी की। व्यापारियों में हड़कंप!
-अनिल कुमार सिन्हा, सहायक राज्य कर आयुक्त… pic.twitter.com/cRmpqTz0FS— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 29, 2025
सहायक राज्य कर आयुक्त ने बताया कि इन सभी मामलों में नोटिस जारी किए जा रहे हैं और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है। विभाग अब आकस्मिक छापों की तैयारी कर रहा है और जो भी व्यापारी टैक्स चोरी करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों द्वारा रिजॉर्ट और अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं और टैक्स चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग किसी भी कीमत पर टैक्स चोरी करने वालों को बख्शने वाला नहीं है।
Ramnagar Traffic Police: चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर, रामनगर में शुरू हुआ खास अभियान
इस कार्रवाई के बाद रामनगर के व्यापारियों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया कि सरकार टैक्स चोरी के मामलों में किसी भी तरह की सहमति नहीं करेगी और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।