Ramnagar News: रामनगर में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

शनिवार को रामनगर के ग्राम छोई स्थित राज्य कर कार्यालय में कमिश्नर के आदेश पर अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारी हड़कंप मच गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 November 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

Ramnagar: शनिवार को रामनगर के ग्राम छोई स्थित राज्य कर कार्यालय में कमिश्नर के आदेश पर अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारी हड़कंप मच गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा

रामनगर के सहायक राज्य कर आयुक्त अनिल कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विभाग द्वारा जीएसटी टैक्स चोरी के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में मनरेगा के तहत मिलने वाली सरकारी धनराशि लेने के बाद संबंधित लोगों ने भारी अनियमितताएं की और टैक्स जमा नहीं किया।

रणदीप हुड्डा बनेंगे पापा, पत्नी लिन लैशराम संग तस्वीर शेयर कर फैंस को दी Good News

रिजॉर्ट संचालकों और व्यापारियों की जांच

अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच ऐसे रिजॉर्ट संचालक मिले हैं, जिन्होंने अपने रिसॉर्ट का संचालन करते हुए टैक्स जमा नहीं किया। इसके अलावा, कुछ व्यापारी जिनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो चुका था, वह व्यापार कर रहे थे। जांच में एक व्यापारी ऐसा भी मिला जिसने तीन करोड़ से अधिक का व्यापार किया, लेकिन दस्तावेजों में भारी अनियमितताएं और टैक्स चोरी की गई।

नोटिस और आकस्मिक कार्रवाई की तैयारी

सहायक राज्य कर आयुक्त ने बताया कि इन सभी मामलों में नोटिस जारी किए जा रहे हैं और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है। विभाग अब आकस्मिक छापों की तैयारी कर रहा है और जो भी व्यापारी टैक्स चोरी करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व हानि रोकने का संदेश

अनिल कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों द्वारा रिजॉर्ट और अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं और टैक्स चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग किसी भी कीमत पर टैक्स चोरी करने वालों को बख्शने वाला नहीं है।

Ramnagar Traffic Police: चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर, रामनगर में शुरू हुआ खास अभियान

व्यापारियों में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद रामनगर के व्यापारियों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया कि सरकार टैक्स चोरी के मामलों में किसी भी तरह की सहमति नहीं करेगी और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 29 November 2025, 5:10 PM IST

Advertisement
Advertisement