Haridwar में पुलिस का बड़ा एक्शन, वांछित ढोंगी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार में भगवा चोला पहनकर गली-गली घूमने वाले फर्जी बाबाओं पर पुलिस एक्शन में है। इसके कारण गली-गली घूमने वाले फर्जी बाबाओं की नींद हराम हो गई है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ढोंगी बाबाओं पर टूट पड़ी है।

हरिद्वार: धर्म की आड़ में ढोंग करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस एक्शन में है। कालनेमी बाबा के वेश में घूम रहे दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक सैनी के रूप में हुई है जो बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। यह शातिर आरोपी भगवान शिव का वेश धारण कर “कालनेमी बाबा” बनकर चंडी घाट क्षेत्र में घूम रहा था, ताकि लोगों को धोखा देकर अपनी पहचान छुपा सके।

पुलिस टीम को चंडी घाट क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जब उसे रोका गया और पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी श्यामपुर थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मासूम बच्चियों और महिलाओं को “मनोकामना पूर्ति” का लालच देकर फंसाता और उनका शोषण करता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीयू हरिद्वार की संयुक्त टीम कई दिनों से प्रयासरत थी। टीम के पर्यवेक्षण में एसपी सिटी और सीओ सिटी की अहम भूमिका रही, जबकि पूरी कार्रवाई एसपी परमेंद्र सिंह डोभाल की अगुवाई में हुई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धार्मिक स्वतंत्रता को आघात पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश कर रही है, ताकि उसे उसके सभी अपराधों के लिए कठोर सजा दिलाई जा सके।

इस गिरफ्तारी को प्रदेश में ढोंगी बाबाओं और धार्मिक आस्था का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ एक सख्त संदेश माना जा रहा है। आमजन और सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की है। पुलिस ने अपील की है कि लोग ऐसे भेषधारी और अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

हरिद्वार पुलिस का यह अभियान ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसने यह साबित कर दिया कि कानून के शिकंजे से बचना असंभव है, चाहे अपराधी कितना ही चालाक क्यों न हो।

 

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 8 August 2025, 10:52 PM IST