हरिद्वार: खेलड़ी ग्राम सभा में भव्य बैंकिंग महाकुंभ, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बहादराबाद ब्लॉक के खेलड़ी ग्राम सभा में गुरुवार को वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के दिशा-निर्देशानुसार एक भव्य बैंकिंग महाकुंभ का आयोजन किया गया। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस सैचुरेशन कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 August 2025, 9:14 PM IST
google-preferred

Haridwar: बहादराबाद ब्लॉक के खेलड़ी ग्राम सभा में गुरुवार को वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के दिशा-निर्देशानुसार एक भव्य बैंकिंग महाकुंभ का आयोजन किया गया। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस सैचुरेशन कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्जाधारी राज्य मंत्री डॉ. यशपाल चौहान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार मौजूद रहे। मंच पर उनके साथ महाप्रबंधक श्रीमती नीता, उप महाप्रबंधक धीरज कुमार अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सर्किल हेड रविंद्र पांडे, मुख्य प्रबंधक दिनेश गुप्ता, अतुल मोहन गुप्ता और मनोज गौतम भी उपस्थित थे।

ग्राम प्रधान प्रवीण चौहान और स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से आयोजन विशेष बन गया। कैंप में ग्रामीणों को Re-KYC की अनिवार्यता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने कहा कि जब बैंक खुद गांव-गांव सेवा लेकर पहुंच रहा है, तो प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने Re-KYC को बैंकिंग सुरक्षा और पारदर्शिता से जोड़ते हुए इसे खाताधारकों के लिए अनिवार्य बताया।

PNB सर्किल हेड रविंद्र पांडे ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी बल्कि ग्रामीणों का भविष्य भी सुदृढ़ होगा।

ग्रामीणों की सुविधा के लिए मौके पर ही पीएनबी के पांच विशेष काउंटर स्थापित किए गए। इन पर ग्रामीणों ने Re-KYC पूरी की, बीमा योजनाओं में नामांकन कराया और किसान ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया। बड़ी संख्या में लोगों ने मौके पर ही योजनाओं से जुड़कर वित्तीय जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया।

गोरखपुर यातायात पुलिस का सशक्त अभियान: सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मिला नया आयाम

राज्य मंत्री डॉ. यशपाल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के वित्तीय समावेशन अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने में ऐसे शिविर अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से बैंकिंग सेवाओं को अपनाने और सरकारी योजनाओं से जुड़कर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने का आह्वान किया। खेलड़ी ग्राम सभा का यह बैंकिंग महाकुंभ ग्रामीण भारत में वित्तीय सशक्तिकरण का नया अध्याय साबित हुआ, जहां लोगों ने न केवल योजनाओं का लाभ उठाया बल्कि डिजिटल युग में सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी पाया।

Location :