

उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राज्य भर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण लगाने के लिए पुलिसिंग को और अधिक सशक्त और जवाबदेह बनाया जा रहा है।
पंचायत चुनाव से पहले अपराध पर शिकंजा
Nainital: उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राज्य भर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण लगाने के लिए पुलिसिंग को और अधिक सशक्त और जवाबदेह बनाया जा रहा है।
इस संबंध में एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने शुक्रवार को नैनीताल पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि चुनावी हिंसा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हाल ही में नैनीताल, बेतालघाट और ऊधमसिंह नगर सहित कई क्षेत्रों में हुई अपराध की घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। इनमें से कुछ मामलों में जांच की जिम्मेदारी सीबीसीआईडी (CBCID) को सौंपी गई है, ताकि निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
एडीजी मुरुगेशन ने पुलिसिंग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं की समीक्षा कर यह देखा जा रहा है कि कहां और किस स्तर पर चूक हुई। यदि एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों पर विभागीय और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यालय स्तर से भी राज्य भर में कानून व्यवस्था को लेकर निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और निगरानी बढ़ाई जा रही है।
नैनीताल में निजी वाहनों की नई रजिस्ट्रेशन सीरीज इस दिन से होगी शुरू, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
इस अवसर पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, और एसपी जगदीश चंद्रा भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने एकमत से यह भरोसा दिलाया कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी और किसी भी प्रकार की अराजकता को सख्ती से कुचला जाएगा।