

नैनीताल जिले के वाहन स्वामियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। हल्द्वानी स्थित परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि निजी वाहनों की वर्तमान रजिस्ट्रेशन सीरीज UK04AQ अब समाप्ति के कगार पर है। इसके बाद नई सीरीज UK04AR को 22 अगस्त 2025 (गुरुवार) की दोपहर से लागू किया जाएगा।
नैनीताल में निजी वाहनों की नई रजिस्ट्रेशन
Nainital: नैनीताल जिले के वाहन स्वामियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। हल्द्वानी स्थित परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि निजी वाहनों की वर्तमान रजिस्ट्रेशन सीरीज UK04AQ अब समाप्ति के कगार पर है। इसके बाद नई सीरीज UK04AR को 22 अगस्त 2025 (गुरुवार) की दोपहर से लागू किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार सिंह ने कहा कि नई सीरीज की शुरुआत को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वाहन स्वामी अब चाहें तो इस नई सीरीज के अंतर्गत अपने वाहनों के लिए मनपसंद नंबर की अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं।
इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल http://fancy.parivahan.gov.in की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां से वाहन मालिक अपने मनपसंद नंबर की बुकिंग डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह सरल, पारदर्शी और घर बैठे संभव है।
विपिन कुमार सिंह ने बताया कि fancy नंबरों की बुकिंग को लेकर अक्सर अंतिम समय में काफी भीड़ और परेशानी होती है। इसलिए उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन बुकिंग करा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल सके।
नए वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन में तेजी को देखते हुए यह नई सीरीज शुरू की जा रही है। हर बार जब एक रजिस्ट्रेशन सीरीज के सारे नंबर जारी हो जाते हैं, तो अगली सीरीज का क्रमशः उद्घाटन किया जाता है। इस बार की सीरीज UK04AR के प्रति भी वाहन मालिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
परिवहन विभाग का यह प्रयास न सिर्फ प्रक्रियाओं को सरल बना रहा है, बल्कि डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती दे रहा है। साथ ही यह पारदर्शिता और सुविधा दोनों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल है। इसलिए यदि आप नया वाहन खरीद रहे हैं या मनचाहा रजिस्ट्रेशन नंबर चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए खास है। विभाग ने पुनः आग्रह किया है कि सभी इच्छुक वाहन स्वामी समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें।