नैनीझील में मिला व्यक्ति का शव…क्षेत्र में फैली सनसनी, परिजनों में कोहराम

नैनी झील में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। पढ़ें पूरी खबर

Dehradun News:  नैनीताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नैनी झील में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जैसे ही झील में शव देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई है। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और बड़ी संख्या में लोग झील के किनारे जमा हो गए।

Maharajganj: गरीब ब्राह्मण परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की मदद

शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू की। मृतक के परिजनों को भी इस घटना की सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में मृतक का बेटा उत्तम भी मौके पर पहुंचा जिसने शव की पहचान अपने पिता अनिल के रूप में की। पहचान की पुष्टि होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास का माहौल गमगीन हो गया और लोगों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

इधर छिड़ा हैंडशेक विवाद…उधर ‘भारत-पाकिस्तान’ के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ! कैमरे में कैद हुई Photo

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा

तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अनिल की मौत हादसे से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है।

Maharajganj News: ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद

 

Location :