

थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेळड़ी-बेगमपुर मार्ग पर सोमवार तड़के एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र के खेळड़ी-बेगमपुर मार्ग पर सोमवार तड़के एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह के समय फैक्ट्री पूरी तरह बंद थी और कोई भी कर्मचारी अंदर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बचाव हो गया। हालांकि, आग की लपटों ने फैक्ट्री के भीतर रखे कच्चे माल, तैयार सामान और एक वाहन को पूरी तरह राख कर दिया। घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
आग की लपटें इतनी तेज...
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब चार बजे अचानक फैक्ट्री से तेज धुआं और लपटें उठती दिखीं। धुआं उठते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। लोगों ने दमकल विभाग को भी फोन कर जानकारी दी। थोड़ी ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों ने भी बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर दमकल कर्मियों की मदद की।
Video: चंदौली के नगई, नवाबपुर और दुदे गांव में बाढ़ का कहर, विधायक और प्रशासन ने लिया हालात का जायजा
लाखों का आर्थिक नुकसान होना तय..
पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग को काबू में किया जा सका। हालांकि फैक्ट्री के अंदर रखा अधिकतर कच्चा माल और मशीनें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय फैक्ट्री बंद होने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए लाखों का आर्थिक नुकसान होना तय माना जा रहा है।
उचित जांच और सहायता की मांग..
फैक्ट्री मालिक ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि अचानक आग ने उनकी वर्षों की मेहनत को राख कर दिया। उन्होंने प्रशासन से उचित जांच और सहायता की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और बिजली व्यवस्था तथा सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद शीतलन का कार्य किया और फैक्ट्री के आसपास के इलाके को सुरक्षित घोषित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की युवा प्रतिभाएं दिल्ली में हुईं ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान’ से सम्मानित