

अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना चुकी प्रतिष्ठित गढ़वाल हितैषिणी सभा ने हर साल की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक गढ़वाल भवन में अपने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
छात्रों को सम्मानित करती हुईं प्रोफेसर गीता भट्ट
New Delhi: राजधानी दिल्ली का ऐतिहासिक गढ़वाल भवन का भागीरथी सभागार रविवार को एक बार फिर उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों के अव्वल प्रदर्शन और उनके सम्मान का प्रत्याक्ष साक्षी बना। मौका था, गढवाल हितैषिणी सभा (रजि) दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान-2025’ के भव्य आयोजन का।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति में गढवाल हितैषिणी सभा द्वारा दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले गढ़वाली मूल के 10वीं व 12वीं के कुल 124 छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान पाने वालों में 10वीं के 67 व 12वीं के 47 छात्र/छात्रायें शामिल रहीं।
प्रोफेसर गीता भट्ट ने समारोह को गढ़वाली भाषा में किया संबोधित
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों के अलावा जेईई, नीट, नेट, सीए समेत विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहे गढ़वाल मूल के छात्र-छात्राओं को भी ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
अध्ययन नेगी पुत्र संदीप नेगी 99.4% अंक और अनन्या खंतवाल 99% अंक पाकर क्रमश 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों में शामिल रहे।
गढ़वाल भवन का भागीरथी सभागार रहा खचाखच भरा
इस समारोह में नेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी सूर्यांश रतूड़ी को भी अकादमिक स्तर पर अव्वल प्रदर्शन के लिये ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया। सूर्यांश रतूड़ी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल किये। खास बात यह कि नेशनल खिलाड़ी के तौर पर सूर्यांश अपने स्कूल में ‘नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट’ रहा, जिसकी अनुमति उसे स्कूल व सीबीएसई द्वारा दी गई। खेलों में व्यस्तता और कक्षा में शारीरिक उपस्थित नहीं होने के बावजूद सूर्यांश ने खेल के साथ ही बोर्ड परीक्षा में भी अव्वल प्रदर्शन किया।
चार्टड अकाउंटेंट बनने पर पांच विद्यार्थी- अभिषेक जोशी, आशुतोष प्रसाद कुकरेती, दीपांशी रावत, प्रेरणा कंडारी, श्रेष्ठा नेगी, नीट परीक्षा पास करने वाले दो विद्यार्थी मैत्री नवानी व कु.स्निग्धा भट्ट, आकृति, खेल के क्षेत्र में अक्षिता नेगी, अर्पिता नेगी, जेईई मेन्स पास करने के लिए आदित्य बिष्ट आयुष जोशी व गौरी नेगी को, आईआईटी रुड़की में दाखिला लेने के अर्णव जखवाल को, नृत्य के क्षेत्र में रिया नेगी को और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित दिल्ली पुलिस में निरीक्षक राकेश राणा को सभा द्वारा सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्रों के सम्मान पर बजती रही तालियां
‘नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट’ सूर्यांश रतूड़ी भी सम्मानित