

चंदौली जिले के तीन बाढ़ प्रभावित गांवों का विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया। राहत कार्यों की समीक्षा के साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की गई।
Chandauli: जिले के सदर तहसील अंतर्गत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित तीन गांव- नगई, नवाबपुर और दुदे- में सोमवार को भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, एडीएम चंदौली और एसडीएम सदर ने दौरा किया। इन गांवों में गंगा और अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में निरंतर वृद्धि के कारण घुटने भर तक पानी भर चुका है।
प्रभावित इलाकों में विधायक और अधिकारी स्वयं घुटनों तक पानी में उतरकर घरों में फंसे लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। विधायक ने विशेष रूप से कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों से अपील की कि वे तुरंत सुरक्षित बाढ़ चौकियों पर शरण लें।