

बस हादसे के बाद आज श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में अलकनन्दा नदी में एक और शव बरामद हुआ है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बड़ गई है। हालांकि अभी भी क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रुद्रप्रयाग मिनी बस हादसा अपडेट
रुद्रप्रयाग: 26 जून 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास हुई बस दुर्घटना को आज तीसरा दिन है। लेकिन अभी भी लापता चल रहे व्यक्तियों की तालाश जारी है। बता दें कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन में एक और शव मिला है, जिसके बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक आज जब प्रातःकाल में जिला पुलिस, फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने हादसे का शिकार हुए एक और शव बरामद किया।
पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने की शव की शिनाख्त
बता दें कि दुर्घटना स्थल से लेकर श्रीनगर तक के क्षेत्र में विभिन्न प्वाइन्टों पर वॉचरों की नियुक्ति सहित अलकनन्दा नदी किनारे ढूंढ-खोज निरन्तर जारी है। आज श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में अलकनन्दा नदी में एक शव बरामद हुआ है, जिसे जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नदी से निकलवाकर शिनाख्त की कार्यवाही करायी गयी है।
शव की हुई पहचान
यह शव एक युवती का बताया जा रहा है, जिसका शव हादसे के तीसरे दिन मिला है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि आज श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में मिले शव की पहचान मौली सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम की कार्यवाही इस अस्पताल में हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरामद युवती के शव को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही कीर्तिनगर पुलिस/श्रीकोट अस्पताल के स्तर से करायी गई है। शेष 07 मिसिंग रह गये व्यक्तियों की तलाश किये जाने हेतु सर्च एवं रेस्क्यू अभियान निरन्तर जारी है।
ये है पूरी घटना
कुछ समय पहले उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक मिनी बस अलकनंदा में समा गई थी। बता दें कि ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग परघोलतीर के पास एक मिनी बस खाई में जा गिरी। हादसे से पहले मिनी बस की टक्ककर एक ट्रक हुई और उसके बाद वह खाई में जा गिरी। बस में 20 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. जिनमें से आठ लोग बस के ऊपर ही छटक गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उस समय हादसे में तीन लोगों के शव बरामद हुए थे जो अब बढ़कर पांच हो गए हैं।