पत्नी के चक्कर में खून का प्यासा हुआ युवक, भाई-भतीजी को दी खौफनाक सजा, जानें पूरा मामला

भाई और उसकी बेटी अंजलि (18 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हिंसक हमला में संजय और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 June 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

मथुरा: एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। जहां पत्नी से अफेयर के शक में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। इस दर्दनाक वारदात ने परिवार में मातम का माहौल कायम कर दिया है। घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में हुई, जहां घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे की है। जब संजय (40 वर्ष) अपने परिवार के साथ घर में था। छोटे भाई खिल्लन ने इस समय घर में घुसकर दोनों बड़े भाई और उसकी बेटी अंजलि (18 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हिंसक हमला में संजय और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर परिवार के सदस्य ऊपर कमरे में पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ तड़प रहे थे। परिजन तुरंत ही दोनों को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

कैसे शुरू हुई वारदात

संजय का बेटा पृथ्वी ने बताया कि रात को वह परिवार के साथ खाना खा रहा था। तभी चाचा खिल्लन अपने हाथ में हथियार लेकर कमरे में दाखिल हुआ। कुछ ही देर में जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आने लगी। बाहर निकला तो देखा कि चाचा संजय को चाकू मार रहा था। जब वह बचाने लगा तो उसकी बहन अंजलि पर भी हमला कर दिया। इसी बीच जब पृथ्वी ने चाचा को पकड़ा तो उसने उसे भी चाकू मारने की कोशिश की, लेकिन वह पैर फिसलने से गिर गया और चाचा छत से कूदकर फरार हो गया।

घर की सबसे बड़ी बेटी का नाम शामिल

अंजलि, जो सबसे बड़ी थी और अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी, का नाम भी इस मामले में आया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पहले से ही खिल्लन का अपने बड़े भाई संजय के प्रति गुस्सा और शक था। बच्चों ने बताया कि घर में घुसते ही चाचा खिल्लन ने हथियार लेकर हमला कर दिया।

भगवती ने सुनाई आपबीती

संजय की पत्नी भगवती ने बताया कि उनके देवर (खिल्लन) का उनके पति के प्रति खुन्नस था। कुछ साल पहले, जब खिल्लन घर में हथियार लेकर आया था, तो संजय ने उसे पकड़वा दिया था। तभी से खिल्लन का गुस्सा और नाराजगी बढ़ गई थी। साथ ही, यह भी पता चला है कि खिल्लन और उसकी पत्नी के बीच पहले ही विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी ने घर में हथियार देखे थे, जिन्हें उसने मम्मी को बता दिया था। बाद में हथियार जंगल में फेंक दिए गए थे और खिल्लन की पत्नी पिछले छह महीने से मायके में है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी खिल्लन और संजय दोनों सगे भाई हैं। पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई है। पुलिस ने खिल्लन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं, जिनमें से एक हाथरस और मुरादाबाद में दबिश दे रही है। पुलिस की टीमें उसकी खोजबीन कर रही हैं।

Location : 

Published :