सपा सांसद इकरा हसन से “निकाह” की ख्वाहिश रखने वाला योगेंद्र राणा फरार, मोबाइल भी स्विच ऑफ किया

करणी सेना नेता ठाकुर योगेंद्र राणा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कैराना से सांसद इकरा हसन से ‘निकाह’ की ख्वाहिश जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं। योगेंद्र राणा का कहना था कि अगर ओवैसी उन्हें ‘जीजा’ कहेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 July 2025, 12:44 PM IST
google-preferred

Shamli News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक नया विवाद गर्माया हुआ है। समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा द्वारा की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनमानस तक को झकझोर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

करणी सेना नेता ठाकुर योगेंद्र राणा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कैराना से सांसद इकरा हसन से 'निकाह' की ख्वाहिश जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं। योगेंद्र राणा का कहना था कि अगर ओवैसी उन्हें 'जीजा' कहेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।

महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

इस वीडियो के खिलाफ मुरादाबाद की सुनीता नाम की महिला ने कटघर थाना में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर में कहा गया कि इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणी न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाती है।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 79 और आईपीसी की धारा 354(2) (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस की कई जिलों में छापेमारी

मामला दर्ज होते ही ठाकुर योगेंद्र राणा फरार हो गए। उनका मोबाइल बंद है और पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही। पुलिस का कहना है कि अंतिम लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में टीमें भेजी गई हैं। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक नवाब इकबाल महमूद ने योगेंद्र राणा को "लुच्चा-लफंगा" करार देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों की जगह सिर्फ जेल होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यह टिप्पणी केवल महिला सांसद पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे समाज की सभ्यता पर चोट है।" सपा नेताओं ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया है जिसका मकसद है सांप्रदायिक तनाव फैलाना और महिलाओं के प्रति नफरत को बढ़ावा देना।

साइबर सेल भी जांच में जुटी

पुलिस की साइबर सेल ने वीडियो की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि वीडियो की सोर्सिंग, एडिटिंग या वायरल करने में किन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल हुआ। इस बीच समाजवादी पार्टी की महिला इकाई और युवा विंग ने मुरादाबाद, संभल, रामपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे हैं।

Location : 
  • Shamli

Published : 
  • 22 July 2025, 12:44 PM IST