“सपा सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल” कहने वाले पर FIR, योगेंद्र राणा बोले- माफी नहीं मांगूंगा, जानें पूरा मामला
सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में करणी सेना के योगेंद्र राणा पर FIR दर्ज कर ली गई है। महिला वकील की शिकायत पर मुरादाबाद के कटघर थाने में केस दर्ज हुआ है। राणा ने सोशल मीडिया वीडियो में इकरा हसन से “निकाह कबूल” करने की बात कही थी, जिसे लेकर बवाल मच गया। हालांकि FIR के बाद भी राणा अपने बयान पर अड़े हैं और माफी से इनकार कर रहे हैं। वहीं, करणी सेना ने उनसे पल्ला झाड़ते हुए बयान की निंदा की है।