

एनटीपीसी में श्रमिकों ने दुर्व्यवहार और गाली गलौज का आरोप लगाया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
श्रमिक (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप पैदा कर दी। बता दें कि ऊँचाहार के एनटीपीसी श्रमिकों ने कल यानी शुक्रवार को अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौज का आरोप लगाया और इस मामले में श्रमिकों ने मजदूर संघ से शिकायत भी की है।
श्रमिकों ने लगाया गंभीर आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीपीसी टाउनशिप में सिविल मेंटेनेंस कार्य करने वाले चार श्रमिकों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रमिकों का कहना है कि उनके गेट पास ठेकेदार संगमलाल द्वारा जारी किए गए थे।
एनटीपीसी (सोर्स- रिपोर्टर)
ये थी पूरी घटना
बुधवार को एनटीपीसी के अधिकारी आर.पी. सिंह और राजेश शर्मा ने चेकिंग के बहाने चारों श्रमिकों के गेट पास जमा करा लिए। शाम को काम खत्म होने पर जब श्रमिकों ने अपने गेट पास मांगे, तो अधिकारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें बिना गेट पास के भगा दिया।
श्रमिकों पर हुआ हमला
अगले दिन गुरुवार को सुबह जब श्रमिक राजेश शर्मा से गेट पास लेने गए, तो उन पर लात से हमला किया गया। साथ ही गाली-गलौज कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
श्रमिक (सोर्स- रिपोर्टर)
श्रमिकों ने इन लोगों को भेजा शिकायत
प्रभावित श्रमिकों में उपेन्द्र कुमार, भारत लाल, संजय कुमार और केशव लाल शामिल हैं। श्रमिकों ने शुक्रवार को थर्मल पावर मजदूर संविदा संघ के अध्यक्ष को शिकायत भेजी है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई और गेट पास वापस दिलाने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
यूपी में श्रमिकों पर अत्याचार का अन्य मामला
कुछ समय पहले बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट हुई थी, जिसने आसपास आक्रोश का माहौल बना दिया। बता दें कि भट्ठा मालिक ने दो महीने से मजदूरों को बंधक बना रखा था और जबरन काम करता था और यह मजदूर एक 17 लोगों का परिवार था।
मामले पर मजदूरों ने कहा कि मालिक कई बार उनके साथ मारपीट कर चुका है। जब श्रम विभाग के दो अधिकारी भट्ठे पर पहुंचे, तो मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्या बताई। जिसके बाद भट्ठा मालिक गुस्सा हो गया।