रायबरेली में महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न से संबंधित सुनी शिकायते, ये दिए निर्देश

यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य पुनम द्विवेदी कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े मुद्दो के बारे में अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जन सुनवाई करते हुए घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्या, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा व रोजगार संबंधी शिकायत सुनी।

Raebareli: रायबरेली में यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य पुनम द्विवेदी कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े मुद्दो के बारे में अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जन सुनवाई करते हुए घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, वैवाहिक समस्या, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा व रोजगार संबंधी शिकायत सुनी। उन्होंने ने सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिलाओ को शीघ्र न्याय दिलाया जाए।

निर्देश दिये कि महिलाओं के उत्पीड़न व महिला से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये तथा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत व ग्रामीण स्तर पर कराया जाये। जिन प्रकारों में अभी कार्यवाही लंबित है उन्हें भी आयोग के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। महिला जन सुनवाई के दौरान 21 शिकायत प्राप्त हुई जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Raebareli Sports Competition: परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में जानें कौन बना ओवरऑल चैम्पियन और उपविजेता

इसके अतिरिक्त महिला आयोग की सदस्य ने हरचन्दुपर स्थित विकास खंड सभागार में जागरूकता चौपाल में भी प्रतिभाग किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न और जनकल्याण से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे कि महिलाओं को अपने अधिकारों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हो।

UP Bureaucracy News: यूपी में दो आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले

इस मौके पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, महिला चिकित्सा अधीक्षक, एनआरएलएम, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 November 2025, 4:18 AM IST