

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को एक अधिकारी को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष लखनऊ के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए। पढिए पूरी खबर
रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को एक अधिकारी को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष लखनऊ के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए। भाजपा विधायक ने उक्त महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विरोध में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, सलोन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक करी ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर लखनऊ से आए पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष एके द्विवेदी के सामने हाथ जोड़कर अधिशासी अभियंता प्रथम संजू कुमारी को हटाने के लिए हाथ तक जोड़ दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग में अधिशासी अभियंता खंड प्रथम के पद पर तैनात संजू कुमारी पर कमीशन व दबाव बनाने का विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज ही संजू कुमारी के विरोध में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।
खत्म हो गया करुण नायर का करियर? 8 साल बाद हुई थी टीम इंडिया में वापसी, महज 4 मैच खेलकर हुए बाहर
विधायक ने हाथ जोड़ा और कार्रवाई की मांग
विधायक का कहना है कि सलोन व ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के लोग संजू कुमारी से परेशान हो चुके हैं इनकी कार्यप्रणाली के कारण आम लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उच्च अधिकारी से संजू कुमारी की शिकायत करते हुए विधायक ने हाथ जोड़ा और कार्रवाई की मांग की। यहां तक भी उन्होंने कहा यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। संजू कुमारी को यदि हटा दिया जाता है तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
हाथ जोड़कर इस प्रकार की मांग
विधायक द्वारा उच्च अधिकारी के सामने हाथ जोड़कर इस प्रकार की मांग रखना भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेताओं की और साथ ही साथ सरकार की भी ककिरकिरी करवा रहा है कि विभागों में जो अधिकारी बैठे हैं उनके कार्य प्रणाली क्या इतनी निरंकुश हो चुकी है कि एक विधायक को उसे हटाने के लिए हाथ तक जोड़ना पड़ रहा है।