जिम्मेदार कौन? ऑपरेशन के नाम पर गई जान, सोनभद्र अस्पताल में शव छुपाने की कोशिश में मचा बवाल; जानें पूरा मामला

सोनभद्र के सहारा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और शव छुपाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Updated : 6 August 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। निजी अस्पताल की कथित लापरवाही के चलते एक 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृत्तिका की पहचान नसीरा बेगम के रूप में हुई है, जो बच्चेदानी में गांठ के ऑपरेशन के लिए सहारा हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं। अस्पताल रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंडी होटल के पास स्थित है।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण नसीरा बेगम की मौत हुई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को छिपाने की कोशिश की और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, जिससे लोगों को यह लगे कि मौत कहीं और हुई है।

शव छिपाने की कोशिश पर परिजनों का फूटा गुस्सा

मामले के तूल पकड़ते ही नसीरा बेगम के परिजनों को जब सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने लोढ़ी चौकी के पास जबरदस्त हंगामा किया। उन्होंने सीधे तौर पर अस्पताल पर मौत को छिपाने और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया।

Sonbhadra News

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया बवाल

हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अब इस मामले की जांच की जा रही है और परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल प्रशासन पर उठे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर निजी अस्पतालों की जवाबदेही और चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से एक महिला की मौत को छिपाने की कोशिश की गई, वह न केवल अमानवीय है बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है।

परिजनों का यह भी आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मौत की सूचना उन्हें समय पर नहीं दी और जब पूछताछ की गई तो जवाब देने से बचते रहे।

प्रशासन से न्याय की मांग

पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

साथ ही क्षेत्रीय जनता ने भी इस घटना को लेकर रोष जताया है और मांग की है कि ऐसे अस्पतालों की कार्यप्रणाली की नियमित जांच हो, ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की पीड़ा का सामना न करना पड़े।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 6 August 2025, 12:51 PM IST