पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इंकार तो पति ने छोड़ी दुनिया, दो बेटियों से उठा पिता का साया

जयवीर को अपनी पत्नी पर शक था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 June 2025, 7:41 PM IST
google-preferred

Meerut News: मेरठ के शताब्दीनगर सेक्टर-4 बी में एक दुखद घटना हुई। जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। यहां रहने वाले 40 वर्षीय जयवीर ने अपनी पत्नी के मोबाइल का उपयोग और चैटिंग को लेकर चल रहे शक के चलते आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस घटना से परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग ही पाया गया है।

बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

जयवीर मवाना कस्बे के मखदूमपुर रोड का मूल निवासी था। वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था, जिसमें उसकी पत्नी गुड़िया, बेटी मानसी और बेटा वंश शामिल हैं। जयवीर का व्यवसाय डीजे और जागरण पार्टी में लाइटें लगाने का था, जिससे वह घर-परिवार के साथ-साथ अपने व्यवसाय में भी जुड़ा हुआ था।

इस वजह से किया सुसाइड

गुड़िया अक्सर मोबाइल पर चैटिंग करती थी, जिससे जयवीर को संदेह हुआ। जब वह अपनी पत्नी से मोबाइल देखने को कहता तो वह मना कर देती। इन बातों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी तनाव के चलते जयवीर ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कड़ी से फांसी लगा ली। घटना के समय घर में मौजूद परिजनों और बच्चों ने इस घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस का बयान

एसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि परिवार के बच्चों से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है कि जयवीर को अपनी पत्नी पर शक था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपनी जांच कर रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, जिससे मौत के सही कारण का पता चल सके और उचित कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :