सोशल मीडिया पर प्रधानाध्यापक ने क्या ऐसा लिख दिया जिससे शिक्षा विभाग मे मची खलबली, BSA ने थमा दिया नोटिस, जानिए पूरा मामला

जनपद के नौतनवा क्षेत्र के एक प्रधानाध्यापक द्वारा फेसबुक पर सरकार के निर्णय की आलोचना करना भारी पड़ गया। बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 27 August 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के जिले के नौतनवा शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय अरघा के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश गुप्ता पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है।  आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक आईडी से “अब... नौनिहालों की नींव पर ताला” शीर्षक लेख पोस्ट कर सरकार के विद्यालय युग्मन (स्कूल मर्जर) संबंधी फैसले का विरोध किया। इस पोस्ट के माध्यम से शासन-प्रशासन और विभागीय व्यवस्था की आलोचना की गई, जिससे सरकारी छवि धूमिल होने की बात कही जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर अमित शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जिलाधिकारी महराजगंज को टैग करते हुए शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रिद्धी पाण्डेय ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया।

गोरखपुर के निजी अस्पताल में 18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा

विभागीय निर्देशों के विपरीत कार्य

जानकारी के मुताबिक,  जारी नोटिस में कहा गया है कि फेसबुक पर सरकार की आलोचना करना उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। बीएसए ने पत्र में स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियाँ यह दर्शाती हैं कि संबंधित शिक्षक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं और विभागीय निर्देशों के विपरीत कार्य कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के भीतर वांछित साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कानपुर की छात्रा वैष्णवी के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा को लिया गोद, आवारा कुत्तों ने किया था जानलेवा हमला

 

Location :