कानपुर की छात्रा वैष्णवी के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा को लिया गोद, आवारा कुत्तों ने किया था जानलेवा हमला

एक तरफ जहां पूरे देश में कुत्तों को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है तो वहीं कई जिलों में कुत्तों के प्रति विरोध शुरू हो चुका है जिसका सीधा उदाहरण यूपी का कानपुर है जहां बीते सप्ताह कानपुर के श्याम नगर में रहने वाली वैष्णवी नाम की छात्रा पर आवारा कुत्तो ने जानलेवा हमला कर दिया था कुत्तों का हमला इतना भयावय था…पढ़ें पूरी खबर

Updated : 27 August 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

कानपूर: एक तरफ जहां पूरे देश में कुत्तों को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है तो वहीं कई जिलों में कुत्तों के प्रति विरोध शुरू हो चुका है जिसका सीधा उदाहरण यूपी का कानपुर है जहां बीते सप्ताह कानपुर के श्याम नगर में रहने वाली वैष्णवी नाम की छात्रा पर आवारा कुत्तो ने जानलेवा हमला कर दिया था कुत्तों का हमला इतना भयावय था कि अगर पास पड़ोस के लोग कुत्तो का शिकार बनी छात्रा को बचाने न आते तो उसकी जान भी जा सकती थी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने वैस्नवी को बचा तो लिया पर उसके चहेरे में गंभीर घाव हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, कुत्तों के हमले के बाद अपनी घ्याल छात्रा अपनी खूबसूरती तो खो चुकी थी वहीं छात्रा का परिवार भी उसके भविष्य को लेकर बेहद चिंताजनक बना हुआ था लेकिन तभी कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय काला ने छात्रा के इलाज का जिम्मा उठाकर दोनों की चिंता को हमेशा के लिए दूर कर दिया हैं

जस्टिस आलोक अराधे और विपुल पंचोली सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने जारी की अधिसूचना

क्या बीड़ा उठाएंगे संजय काला?

कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने घायल छात्रा के परिजनों को उच्च स्तरीय इलाज का भरोसा दिलाया है जिसको लेकर प्राचार्य डॉ संजय काला का कहना कि घायल वैष्णवी साहू अब वैष्णवी काला हो गई है जिसका इलाज हैलट के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में चल रहा और छात्रा के भविष्य पर इस हादसे का असर ना हो इसके लिए उच्च स्तरीय इलाज और प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी।

महराजगंज में थानेदार का फूटा गुस्सा: बोले-“ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूं, मैं, स्तिफा देकर चला जाऊंगा”–वीडियो वायरल

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 27 August 2025, 4:13 PM IST