बरेली में युवक के वायरल वीडियो से सनसनी, जहर की शीशी दिखाकर कहा- मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं

फतेहगंज पश्चिमी में एक युवक के आत्महत्या जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वह जहर की शीशी दिखाते हुए कई लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहा है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जबकि युवक अब तक लापता है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 November 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले 23 वर्षीय मुनेंद्र मिश्रा अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे जहर की शीशियां और सल्फास के पैकेट दिखाते हुए रोते हुए बातें कर रहे हैं। वीडियो में मुनेंद्र कह रहे हैं कि उन्होंने शेयर मार्केट और लेनदेन में बहुत पैसा खो दिया है, कई लोगों पर उन्हें धोखाधड़ी का शक है।

वीडियो में झलकता दर्द और तनाव

मुनेंद्र के वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में वह बार-बार कह रहा कि मम्मी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं... पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका… किसी को भी मेरी मौत का जिम्मेदार मत ठहराना। उसके हाथों में सल्फास के पैकेट और जहर की शीशियां दिखाई दे रही हैं। वीडियो में मुनेंद्र कुछ लोगों का नाम लेते हुए यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने उनका पैसा नहीं लौटाया।

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर वार: बिहार चुनाव से लेकर केंद्र सरकार तक साधा निशाना

27 अक्टूबर से लापता था युवक

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के मुताबिक, मुनेंद्र मिश्रा 27 अक्टूबर से लापता हैं। चार नवंबर को उनके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि मुनेंद्र के ऊपर कई लोगों का लाखों रुपये का कर्ज है। परिजनों ने जो वीडियो पुलिस को दिया है, उसकी सत्यता और लोकेशन की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुनेंद्र का मोबाइल 3 नवंबर से स्विच ऑफ है। उससे पहले वह अपने पिता से बात कर रहे थे।

मां की मौत के बाद बदला मुनेंद्र का व्यवहार

सूत्रों के अनुसार, मुनेंद्र निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करते थे। दो महीने पहले उनकी मां का बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिवार वालों ने बताया कि मां की मौत के बाद से वह गहरे तनाव में रहने लगे थे और अक्सर अकेले रहते थे। वीडियो में मुनेंद्र कहते हैं कि मम्मी की मौत के बाद सब खत्म हो गया… दोस्तों और रिश्तेदारों ने साथ नहीं दिया। मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है।

वीडियो में गर्लफ्रेंड का किया जिक्र

वायरल वीडियो में मुनेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा कि “वह सब जानती है”। हालांकि इस बारे में परिवार या पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और कहां शूट किए गए थे, और क्या वाकई मुनेंद्र ने आत्मघाती कदम उठाया है या वह कहीं छिपे हैं।

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर वार: बिहार चुनाव से लेकर केंद्र सरकार तक साधा निशाना

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार का कहना है कि वीडियो के हर पहलू की जांच की जा रही है। हम तकनीकी टीम की मदद से मुनेंद्र का आखिरी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि मुनेंद्र के ऊपर कुछ आर्थिक दबाव जरूर था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेंगे।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 8 November 2025, 2:44 PM IST