एटा के नगला गडरियाँ गांव में जलभराव और गंदगी से ग्रामीण बेहाल, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

एटा के जलेसर क्षेत्र के नगला गडरियाँ गांव में जलभराव और गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं। प्रशासनिक लापरवाही और प्रधान की अनदेखी से लोग सड़कों पर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 July 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद जलेसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगला गडरियाँ गांव की सड़कों पर भरा गंदा पानी ग्रामीणों की जिंदगी को नरक बना चुका है। गंदगी, जलभराव और प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त लोग बोले कि अब नहीं सहेंगे, विकास चाहिए!

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एटा जनपद की जलेसर तहसील के टिमरुआं पंचायत के उपग्राम नगला गडरियाँ की तस्वीरें सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। गांव की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है।

गंदगी से गुजरने में मजबूर ग्रामीण
बता दें कि चारों ओर गंदगी का आलम है, गांव की गलियां भीषण बदबू और कीचड़ से अटी पड़ी हैं। गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, और छात्र-छात्राएं तक इस गंदे पानी से होकर स्कूल-कॉलेज और अस्पताल जाने को मजबूर हैं।

मुख्य सड़क बनी तालाब

मुख्य सड़क बनी तालाब

ग्रामीणों का बयान
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में पैर छूने आता था प्रधान, अब गंदगी की बात करो तो गायब हो जाता है। वहीं बच्चो ने कहां हर रोज इसी पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है, कई बार गिर चुके हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान विकास कार्यों से मुंह मोड़े हुए हैं और प्रशासन भी सिर्फ आश्वासन तक सीमित है। बता दें कि महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो प्रधान को जवाब जरूर देंगे।

कई बार की शिकायत
ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया। प्रधान की गैर मौजूदगी, सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और प्रशासनिक हीला-हवाली ने नगला गडरियाँ गांव को नारकीय हालात में पहुंचा दिया है। अब देखना होगा कि सरकारी टीम की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति साबित होती है या वाकई कुछ बदलेगा।

गंदगी से ग्रामीण परेशान

गंदगी से ग्रामीण परेशान

निरीक्षण का आदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद ने कहां गांव का निरीक्षण किया जाएगा। बारिश का समय है, 10-15 दिन में समस्या हल कर दी जाएगी। फिलहाल जल निकासी कराई जाएगी।

जल्द होगा समाधानः एसडीएम
वही एसडीएम भावना विमल ने कहां की मामला संज्ञान में है, टीम गठित कर दी गई है। नायब तहसीलदार और बीडीओ को भेजा गया है, जल्द समाधान कराया जाएगा।

Location :