बांदा में बदहाल सड़क से ग्रामीणो को मिलेगी मुक्ति! डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन

मुरवल गांव में सड़क की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाया आखिरकार प्रशासन जागा औऱ सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया गया। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 November 2025, 10:22 PM IST
google-preferred

Banda: बांदा जनपद के मुरवल गांव में सड़क की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाया आखिरकार प्रशासन जागा औऱ सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया गया।   

पिछले दिनों ग्रामीणों ने अपना विरोध जताते हुए बांदा-बबेरू मार्ग पर सड़क पर बने गहरे और बड़े गड्ढों में ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर दिया था। उनका कहना था कि गड्ढों की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को सड़क की खराब स्थिति के बारे में सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निराशा और परेशानियों के कारण ग्रामीणों ने इस अनोखे तरीके का विरोध किया। उनका उद्देश्य था कि सड़क की समस्या को ध्यान में लाया जाए और अधिकारियों को मजबूर किया जाए कि वह समस्या का समाधान करें।

UP के बांदा जिले में गड्ढ़ा मुक्त योजना फेल, उड़ाई गई नियमों की धज्जियां

बांदा-बबेरू मार्ग पर मुरवल गांव की सड़क कई वर्षों से खराब स्थिति में है। बड़े गड्ढों के कारण वाहन संचालन में खतरनाक स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के मौसम में गड्ढे और भी गहरे हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, सड़क पर चलते समय स्कूल जाने वाले बच्चे और वाहन चालक दोनों ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 21 November 2025, 10:22 PM IST