Video Viral: रीलबाज लैला मजनू की बुलेट पर आशिकी, प्रेमी ने लड़की को टंकी पर बैठाया, और…

यह मामला बुलंदशहर के गंगा नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर रीलबाज लैला मजनू की जोड़ी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। बुलेट की टंकी पर युवती को बैठा बिना हेलमेट और एक हाथ छोड़कर जोखिम भरी बुलेट ड्राइव करते युवक नजर आ रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 August 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक बुलेट बाइक की बाइक पर पेट्रोल टंकी पर एक लड़की को बैठाकर घूम रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। बाइक के खिलाफ नंबर प्लेट के आधार पर 13 हजार रुपये का चालान काटा गया है। यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला बुलंदशहर के गंगा नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर रीलबाज लैला मजनू की जोड़ी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। बुलेट की टंकी पर युवती को बैठा बिना हेलमेट और एक हाथ छोड़कर जोखिम भरी बुलेट ड्राइव करते युवक नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

पुलिस ने बताया कि BSR द्वारा बुलेट बाइक की पहचान की गई। बुलेट बाइक का एमवी एक्ट के अन्तर्गत 13 हजार रुपये का चालान किया गया है। साथ में बिना हेलमेट के लापरवाही से बाइक पर रील बनाने और आम नागरिकों की जान को खतरे में डालने के सम्बंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रोजाना सड़क हादसों से होती हैं सैकड़ों लोगों की मौत

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बुलंदशहर पुलिस इससे पहले भी ऐसे काफी स्टंटबाजों के खिलाफ एक्शन ले चुकी है। ये लोग खुद के साथ दूसरों की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से देश में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती हैं। एक हल्की सी गलती और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। आजकल लोग बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी चलाना शान समझते है, लेकिन असल में ऐसे लोग मौत को दावत देते हैं। इसलिए शान वही है, जिससे कोई हादसा ना हो और खुद के साथ दूसरों की जिंदगी की रक्षा की जाए।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 31 August 2025, 6:47 PM IST