हिंदी
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में कुरहना गांव के पास हमलावरों ने सुरेंद्र यादव को रोककर सोने की चेन और 15 हजार रुपये छीन लिए। मारपीट में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पूरी खबर वीडियो में देखें।
Chandauli: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में बीच रास्ते लूट की एक गंभीर घटना सामने आई है। कुरहना गांव के पास शनिवार को सुरेंद्र यादव पर हमला कर बदमाशों ने उनसे सोने की चेन और 15 हजार रुपये लूट लिए। घटना उस समय हुई जब सुरेंद्र मुगलसराय बाजार में सामान लेने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में दो हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और गिराकर लूटपाट की। घटना के बाद घायल सुरेंद्र सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे।
कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। घायल अवस्था में उन्हें भोगवार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित के परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर रौना गांव के दो लोगों पर हमला और लूट का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पहले भी आरोपियों से विवाद हो चुका है और उसी रंजिश के चलते यह वारदात की गई है।
अलीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
घटना के बाद कुरहना और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।