हिंदी
मैनपुरी के सुदिति ग्लोवल एकेडमी में कक्षा 9 के छात्र वंश कश्यप (14) की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम स्थल पर हंगामा हुआ, और तनाव बढ़ने पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। स्कूल पर घटना छुपाने का आरोप भी है।
भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया
Mainpuri: मैनपुरी के चर्चित सुदिति ग्लोवल एकेडमी में कक्षा 9 के छात्र वंश कश्यप (14 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चे को प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम स्थल पर हंगामा किया और आरोप लगाया कि स्कूल ने घटना की जानकारी छुपाई। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
वंश कश्यप मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सौतियाना का निवासी था। स्कूल प्रशासन का दावा है कि बच्चा छत से गिर गया था। घायल बच्चे को पहले मैनपुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे सैफई पीजीआई और फिर आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा में उपचार के दौरान वंश कश्यप की मौत हो गई।
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के ताबड़तोड़ बयान, वीडियो में देखें क्या कहा?
परिजन घटना को संदिग्ध मानते हैं और आरोप लगाते हैं कि स्कूल प्रशासन ने घटना की सही जानकारी नहीं दी। परिजनों ने कहा कि वंश की बहन भी उसी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा है, लेकिन उसे इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई।
एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाकर जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों के सम्पर्क में है और शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी पैनल की मौजूदगी में कराया जा रहा है। एसपी सिटी ने कहा, “पुलिस हर जरूरी साक्ष्य संकलित कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।”
मैनपुरी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी अपराधी बिल्लू उर्फ अजय सिंह गिरफ्तार
वंश कश्यप के पिता केशव कश्यप ने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चे की मौत की असली वजह सामने आए। स्कूल प्रशासन ने बहुत कुछ छुपाया है, हमें न्याय चाहिए।” यह खबर मैनपुरी में चर्चा का विषय बनी हुई है, और स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोनों इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में लगे हैं।