Maharajganj News: सटीक मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव, SIR निरीक्षण के दौरान बोले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा

महराजगंज में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने तहसील सदर के सिविल लाइंस क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) से मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए बूथवार प्रगति की जानकारी ली।

Maharajganj: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने रविवार को तहसील सदर के सिविल लाइंस क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से चल रहे इस अभियान के तहत जिलाधिकारी ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से बूथवार प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान बीएलओ विद्यारानी, इम्तियाज खान, अफसाना अंसारी और गौरीशंकर मौजूद रहे। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उनके पास क्रमशः बूथ संख्या 189, 190, 191 और 192 का प्रभार है। इन बूथों पर क्रमशः 880, 672, 1012 और 625 कुल मतदाता पंजीकृत हैं।

बीएलओ टीम ने आगे बताया कि अब तक बूथ 189 पर 450, बूथ 190 पर 400, बूथ 191 पर 700 और बूथ 192 पर 269 गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। वहीं डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत क्रमशः 100, 110, 40 और 112 फॉर्म का डिजिटल अपलोड पूरा कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने फॉर्म वितरण किए

जिलाधिकारी ने फॉर्म वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शत–प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण तत्काल पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर–घर जाकर संपर्क करें, फॉर्म प्राप्त करें और उनकी डिजिटाइजेशन प्रक्रिया को समानांतर रूप से संपन्न करें ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो सके।

Maharajganj Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार दीवार से टकराई; कई गंभीर घायल

फोटो संलग्न करने की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता फॉर्म के साथ संलग्न की जाने वाली तस्वीरें स्पष्ट, हालिया और उच्च गुणवत्ता की हों। आवश्यकता पड़ने पर बीएलओ स्वयं अपने मोबाइल फोन से मतदाता की फोटो लेकर उसे फॉर्म के साथ संलग्न करें, जिससे त्रुटिरहित और सटीक जानकारी ऑनलाइन दर्ज हो सके।

गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने  के निर्देश

उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य एक शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करना है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारी–कर्मचारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Maharajganj News: सड़क हादसे ने छीन ली एक और ज़िंदगी, महराजगंज के पूर्व प्रधान की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा?

लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों और मतदाताओं से संवाद भी किया। उन्होंने लोगों से एसआईआर प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही एक सटीक, अद्यतन और मजबूत मतदाता सूची तैयार की जा सकती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 November 2025, 4:40 PM IST