

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगीना देहात क्षेत्र के कंडरावाली गांव में शुक्रवार रात गुलदार के हमले में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। चार दिन में यह दूसरी घटना है।ग्रामीणों में डर और गुस्सा व्याप्त है।
Bijnor: बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के कंडरावाली गांव में गुलदार के हमले में 10 वर्षीय बच्ची गुड़िया की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जिले में चार दिनों के भीतर गुलदार द्वारा किया गया दूसरा घातक हमला है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बच्ची अपने परिजनों के साथ खेतों में बने डेरे पर रह रही थी और रात के समय किसी काम से बाहर निकली थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल गुड़िया को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वन विभाग ने शनिवार को गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की घोषणा की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन की ओर से पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।