UP Crime: गोरखपुर चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

गोरखपुर जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राज करन  नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीपीगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 September 2025, 9:12 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राज करन  नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीपीगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में की गई।

अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिवाकर गुप्ता है, जो संतकबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के कुसौरा कला गांव का निवासी है। अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें से एक मोटरसाइकिल पीपीगंज थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 309/2025 और दूसरी शाहपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमे में धारा 317(2), 338, और 336(3) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 03 सितंबर 2025 को अभियुक्त दिवाकर गुप्ता ने वादी की मोटरसाइकिल चुरा ली थी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर पीपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज, 06 सितंबर 2025 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक उक्त मुकदमे से संबंधित है, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल शाहपुर थाने के एक अन्य मामले से जुड़ी हुई है।

सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन बिहारी, उपनिरीक्षक बादल प्रसाद, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल दातात्रेय सिंह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है। गोरखपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों में दहशत पैदा करने और जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

गिद्ध संरक्षण की गूंज: DFO के आदेश पर सुकरहर और कोल्हूआ में अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस पर जुटे ग्रामीण और छात्र

 

Location :