

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग गांव के खरोह चौराहा के समीप शनिवार की दोपहर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दिन पहले युवक बाहर से घर आया था।
मृतक (फाइल फोटो)
Deoria: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग गांव के खरोह चौराहा के समीप शनिवार की दोपहर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दिन पहले युवक बाहर से घर आया था।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी विक्रम पासवान 30 पुत्र रमाशंकर का किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर टिनशेड के लोहे के पाइप मे साड़ी का फंदा गले में बांधकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों का कहना है कि वह शराब का सेवन करता था। जब भी घर आता था परिवारिजन से विवाद करता था। पत्नी मुन्नी देवी का रोकर बुरा हाल है।
मासूम बच्चों से पिता का साया हमेशा के लिए दूर हो गया। थानाध्यक्ष रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बदलते सामाजिक परिवेश में भौतिकवाद के प्रभाव से छोटी-छोटी बातों को लेकर आत्महत्या जैसी घटनाएं लोग कर रहे हैं। इससे परिवार टूट जाते हैं। बच्चों की परवरिश काफी प्रभावित होती है। इसकी भरपाई करनी बड़ी मुश्किल हो जाती है। इसके लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।