हिंदी
गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित MB मोटर्स पर आयकर विभाग ने अचानक छापेमारी की, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। वाराणसी से आई विशेष टीम ने शोरूम और कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच की। फिलहाल जांच जारी है और विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Gorakhpur: शहर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आयकर विभाग की टीम ने शाहपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित MB मोटर्स पर अचानक छापेमारी की। MB मोटर्स गोरखपुर की प्रमुख और हीरो मोटोकॉर्प की जानी-मानी बाइक एजेंसी मानी जाती है। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में दिनभर चर्चाओं का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी से आई आयकर विभाग की विशेष टीम ने सुबह से ही MB मोटर्स के शोरूम और उससे जुड़े कार्यालयों में जांच शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने पूरी सतर्कता बरती और परिसर में बाहरी लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया। इस दौरान शोरूम में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी की गई। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई कर चोरी, आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं की आशंका को लेकर की गई है। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए हैं। इन सभी कागजातों की गहन जांच की जा रही है।