Varanasi News: एसओजी की छापेमारी में खुला जुए का गोरखधंधा, शिवपुर के जंगल से 6 जुआड़ी गिरफ्तार

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे ऑनलाइन जुए के अड्डे का एसओजी-2 टीम ने भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस की चुप्पी पर उठे सवालों से इलाके में चर्चा गर्म है। पुलिस ने फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।

Updated : 18 August 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Varanasi: शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांशीराम आवास कालोनी के पीछे स्थित जंगल में लंबे समय से चल रहे ऑनलाइन जुए के अड्डे का एसओजी-2 (विशेष संचालन समूह) ने रविवार को भंडाफोड़ कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 6 लोगों को रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपियों में एक संचालक और एक मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से 5,731 रुपये नकद और 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें 'भाग्यलक्ष्मी' नामक एप्लिकेशन सक्रिय अवस्था में मिला।

डीसीपी अपराध सरवणन टी. ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन माध्यम से प्रतिबंधित लॉटरी और सट्टा खेलवा रहा था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित अन्य धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल

हालांकि इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र में वर्षों से चल रहे इस अवैध धंधे के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी न होना कई संदेहों को जन्म देता है। जब एसओजी-2 की टीम गुप्त रूप से जानकारी जुटाकर सफलता से छापा मार सकती है, तो आखिरकार शिवपुर थाना और पुलिस चौकी को अब तक कुछ क्यों नहीं पता चला?

Lottery Scam Varanasi

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

सूत्रों की मानें तो यहां लंबे समय से न सिर्फ ऑनलाइन, बल्कि ऑफलाइन जुए का कारोबार भी खुलेआम संचालित हो रहा है। इतना ही नहीं, इस पूरे खेल में कुछ स्थानीय रसूखदारों और सूदखोरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है, जो ब्याज पर पैसा देकर जुआड़ियों को फंसाते हैं। छापेमारी के वक्त ये लोग मौके से दूर रहकर मोबाइल से रेकी कर रहे थे और पुलिस की हलचल देखते ही फरार हो गए।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस अब इन फरार लोगों के मोबाइल नंबर, पहचान और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। साथ ही, जो लोग इन जुआड़ियों को आर्थिक संरक्षण दे रहे थे, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी कई चेहरों का भंडाफोड़ हो सकता है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र के आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जुए की यह पूरी चेन तोड़ी जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 18 August 2025, 4:52 PM IST

Advertisement
Advertisement