Uttar Pradesh: बलरामपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रौशन, 8 पदक जीते

कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलरामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इन खिलाड़ियों का पहलवारा स्थित ताइक्वांडो एकेडमी इंडोर हाल में भव्य स्वागत किया गया।

Balrampur: कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलरामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। शुक्रवार को 28 से 31 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इन खिलाड़ियों का पहलवारा स्थित ताइक्वांडो एकेडमी इंडोर हाल में भव्य स्वागत किया गया।

शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और डॉ अब्दुल कय्यूम ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन और मेहनत से बलरामपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने का आह्वान किया।

काल बनकर आया न्यू ईयर, एक युवक की मौत और कई की हालत गंभीर; पढ़ें बलरामपुर की दर्दनाक खबर

संघ के पदाधिकारियों ने अभिभावकों की भी सराहना की, जिन्होंने अपने बच्चों को एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ कोच ने कहा कि माता-पिता के सहयोग के बिना कोई भी खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकता।

इन खिलाड़ियों ने किया गौरवान्वित

सब जूनियर बालक वर्ग में  आध्यात्म प्रताप पाल, अनमोल मौर्य व हितेंद्र ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालक वर्ग में आदर्श मौर्य ने स्वर्ण पदक व हरिओम कश्यप ने रजत पदक हासिल किया। इसीक्रम में कैडेट बालिका वर्ग में साक्षी सिद्धार्थ ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में अमन पांडे व सानिया खान ने स्वर्ण पदक जीता।

काल बनकर आया न्यू ईयर, एक युवक की मौत और कई की हालत गंभीर; पढ़ें बलरामपुर की दर्दनाक खबर

उत्तर प्रदेश टीम को सब जूनियर बालक वर्ग में देश में प्रथम स्थान मिला। जिसमें बलरामपुर के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम के कोच जियाउल हसमत और सहायक कोच कृष्ण कुमार पाल ने प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व किया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 3 January 2026, 6:40 AM IST

Advertisement
Advertisement