Uttar Pradesh: हरदोई नगर पालिका परिषद में धांधली, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

हरदोई के नगर पालिका परिषद में धांधली को लेकर कांग्रेस ने नपा और भाजपा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की।

हरदोई: कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने प्रेस वार्ता कर नगर पालिका परिषद हरदोई पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण में अनियमितताएं पकड़ी थीं, लेकिन आज तक न तो जांच रिपोर्ट सामने आई और न ही किसी पर कार्रवाई हुई।

आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में करीब 5 करोड़ रुपए के 20 विकास कार्यों के टेंडर में एक ही तालाब को अलग-अलग नामों से दिखाकर लाखों रुपए हड़पे गए। इसी तरह संडी रोड स्थित प्राचीन श्मशान घाट के नाम पर अलग-अलग टेंडर निकालकर लाखों रुपए खर्च दिखाए गए।

नियुक्तियों में भी नियम विरुद्ध तरीके से ऐश्वर्य मिश्रा, शेखर मिश्रा और ब्रजेश शुक्ला को नौकरी देने का आरोप लगाया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नजूल की जमीनों का बैनामा कर भू-माफियाओं को कब्जा दिलाया गया, तालाब पाट दिए गए और कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया। मोहल्ला कौशलपुरी में बनी सड़क गायब हो गई, ब्लैकलिस्टेड फर्म को पुनः टेंडर दिया गया और पीएफ घोटाला किया गया।

आशीष सिंह ने मांग की कि नगर पालिका परिषद के सभी कार्यों, ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों की संपत्ति की जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह जनता के पैसों की खुली लूट है।

 

 

 

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 9 August 2025, 1:09 AM IST