हिंदी
रायबरेली में अपर पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज थाने का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने अभिलेखों और अपराधियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने शस्त्र अभिलेख, रोजनामचा, मालखाना रजिस्टर और अधिकारियों के आगमन-अवसान पंजिका सहित विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की।
एएसपी पहुंचे थाना महराजगंज
Raebareli: रायबरेली में अपर पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज थाने का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने अभिलेखों और अपराधियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना महाराजगंज में आज शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। वे दोपहर में कोतवाली पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने उन्हें सलामी देकर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने कोतवाली परिसर का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने शस्त्र अभिलेख, रोजनामचा, मालखाना रजिस्टर और अधिकारियों के आगमन-अवसान पंजिका सहित विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की। सिन्हा ने अभिलेखों के रखरखाव में पारदर्शिता और अद्यतन स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टर अपराधियों के संबंध में जानकारी ली।
UP Crime: रायबरेली में महिलाओं सहित कई लोगों पर टूटा दबंगों का कहर, मचा हड़कंप
उन्होंने कोतवाली प्रभारी को इन अपराधियों का समय-समय पर गृह सत्यापन करने और उन्हें थाना बुलाकर नियमित रूप से पूछताछ करने के निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में शुचिता, अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि है। उन्होंने प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के मद्देनजर, कोतवाली कर्मचारियों ने पिछले तीन दिनों से परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और मालखाने के कार्यों में सक्रियता दिखाई थी।
रायबरेली में जनता की आवाज़, डीएम-एसपी ने सीधे सुनी समस्याएं; कई मामलों में मिला तुरंत समाधान
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, एसएसआई देवेंद्र सिंह भदोरिया, एसआई रोहित कुमार, एसआई सुनील चौहान, एसआई राजवीर सिंह, एसआई दिनेश गोस्वामी, हेड मोहर्रिर रविकांत पांडेय, मुंशी अजय चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।