Uttar Pradesh Crime: विदेशी नागरिकों से ऐसे करते थे ठगी, गैंग का सदस्य आगरा से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर पर ब्लास्टिंग करके उनके साथ ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएए ने गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को आगरा से गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 September 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग करके उनके साथ ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। एसटीएए ने गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को आगरा से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार ढांडा पुत्र रणवीर सिंह निवासी ई-6. 27. ग्राउण्ड फ्लोर सेक्टर 82 गुडगाँव थाना सेक्टर 82 गुडगाँव हरियाणा के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपी से 1 लेपटाप एप्पल मैक आई, 1 एप्पल कम्पनी का मोबाइल, 1 इनोवा हाईकोस कार बिना नम्बर, 1 अदद आधार कार्ड और 500 नकद बरामद किया है।

एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी रविवार शाम फाटक न.-7 वायु विहार रोड थाना क्षेत्र जगदीशपुरा आगरा की है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उप्र को आगरा-मथुरा क्षेत्र में विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की कई टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

यूपी में दर्दनाक हादसा, आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत

विगत 14 सितंबर को निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा, मु०आरक्षी प्रशांत कुमार, मु०आरक्षी अरविन्द कुमार, मु०आरक्षी अमित चौहान, गु०आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी चालक महेश रावत की टीम भ्रमणशील थी।

इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि विदेशी नागरिको की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग करके (मल्टीपल मेल) उनके साथ साईबर ठगी करने वाले गैंग का एक सक्रिय सदस्य वायु विहार रोड थाना क्षेत्र जगदीशपुरा में मौजूद है।

उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बताए गए पते पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

आगरा में तबाही का मंजर, बाढ़ की वजह से महालक्ष्मी मंदिर में हुआ बड़ा नुकसान; पानी में डूबे कई इलाके

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इरफान मलिक पार्क सर्कस कोलकाता पश्चिम बंगाल में एक काल सेन्टर चलाता है और यूएस अथवा विदेशी नागरिकों को ई-मेल पर ब्लास्टिंग करके मल्टीपल मेल करता है।

ऐसे करते थे ठगी

काल सेन्टर द्वारा विदेशी नागरिको से फोन द्वारा बात करके ऐनीडेस्क के माध्यम से उनके कम्प्यूटर को हैक कर लिया जाता है। जिसके बाद अलग-अलग बहाने से उनसे ठगी की जाती है।

अमित विदेश के किसी व्यक्ति से खाता नम्बर लेकर इरफान मलिक को वह खाता नम्बर उपलब्ध कराता है। जिसके बाद ठगी का पैसा उसी खाते में ट्रान्सफर होता है। ठगी द्वारा प्राप्त पैसे में 35 प्रतिशत वीनी नागरिक अपना कमिशन काटकर 65 प्रतिशत पैसा हवाला के माध्यम से अमित को देता है, जिसमें से अमित उपरोक्त द्वारा 10 प्रतिशत अपना कमिशन काटकर शेष पैसा इरफान मलिक को दे दिया जाता है।

पुलिस की कार्रवाई

एसटीएफ ने बताया कि आरोपी अमित के खिलाफ साइबर काइम स्टेशन गुडगाँव हरियाणा में मु०अ०सं० 153/2020 धारा 120बी, 420 भादवि एवं 75, 66डी आई०टी० एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Location :