

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को अग्निवीर (भारतीय सेना) में भर्ती कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। एसटीएफ ने दो आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है।
सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
Meerut: यूपी एसटीएफ ने अग्निवीर (भारतीय सेना) में भर्ती करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नरेश कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी पटटी चौथाई बिटावदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर और सचिन कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी काकडा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपियों से 1 मार्कशीट, 2 भारतीय सेना के भर्ती एडमिट कार्ड की रंगीन छायाप्रति, 2 भारतीय सेना की कूटरचित रबर स्टाम्प, दो मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड, 1आल्टो कार बरामद की है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार को मिलिट्री हास्पिटल के पास, थाना सदर बाजार, जनपद मेरठ से की है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को मुखबिरों से भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर ठगी की सूचना मिल रही थी। इस पर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु एस०टी०एफ० की इकइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, मेरठ में टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
DN Exclusive: किसकी देन है लखनऊ मेट्रो सपा या बीजेपी की? जानें हकीकत…
इस दौरान एसटीएफ मेरठ को सूचना प्राप्त हुई कि नरेश कुमार जो जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है तथा अभ्यर्थियो से अग्निवीर (भारतीय सेना) में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता है, वह कुछ लडकों का मेडिकल कराने के लिये अपने सहयोगी के साथ अपनी अल्टो कार से आर्मी अस्पताल, मेरठ कैण्ट के पास आने वाला है।
इस सूचना पर उप निरीक्षक श्री अरूण कुमार निगम के नेतृत्व मे उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार, हैड का० विकास धामा, हैड का० जोशी राणा, हैड कान्स० विनय कुमार, हैड का० विवेक की एक टीम द्वारा आर्मी अस्पताल के पास कार में बैठे उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
नैनीताल में करोड़ों की डिजिटल ठगी का पर्दाफाश, एसटीएफ ने दिल्ली से दो आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सदर बाजार, जनपद मेरठ पर संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 249/2025 धारा 318(2), 318(4),336(3), 338, 340(2), 61(2) (क) मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।