

यूपी के सोनभद्र में सोनभद्र में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जिससे हादसे में घायल परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घायलों को देखने अस्पताल में पहुंचे परिजन
Sonbhadra: सोनभद्र में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के पास सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के भट्टी मोड़ के समीप हुआ। मृतक की पहचान रामप्रवेश (32) पुत्र भून्न भारती निवासी डूमरडीहा के रूप में हुई है।
मामले की जांच करती पुलिस
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। हादसा कैसे हुआ इसके कारणों की जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगाई कड़ी फटकार, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सवारी आटो में बैठकर अपने गांव जा रही थी। इस दौरान डूमरडीहा गांव के भट्टी मोड़ के पास ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने ऑटो सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। 3 अन्य घायलों का इलाज़ डॉक्टरों की देखरेख में जारी है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया है और चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में बताया गया कि ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
दो सांड़ों की लड़ाई या पुलिस की जीप…कैसे हुई महिला की मौत? 3 पुलिसकर्मी घायल, मचा हड़कंप
मौत की ख़बर से परिजनों में कोहराम मचा है। अस्पताल में घायलों को देखने के लिए परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं बुधवार को सोनभद्र के अनपरा के पास नेशनल हाइवे 39 ई पर एक ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें चार सवारी थीं। हिंदुस्तान के अनुसार इस हादसे में एक वृद्धा समेत दो लोग घायल हो गए। हिंदुस्तान ने बताया स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह हादसा खस्ताहाल पटरियों के कारण हुआ है।